digitalgriot

गुरुग्राम की जनता धर्म से ऊपर उठकर देश और अच्छे बदलाव के लिए वोट करेगी: जूही बब्बर

गुरुग्राम। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेशी नेता एवं प्रसिद्ध सिनेस्टार राज बब्बर  की पुत्री जूही बब्बर ने कहा कि श्री बब्बर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की जन समस्याओं और यहां की अपेक्षाओं से अनभिज्ञ नहीं हैं। हरियाणा को सबसे अधिक राजस्व देने वाला गुरुग्राम यहां के नेतृत्व की उपेक्षा के चलते स्लम में तबदील होकर रह गया है। जूही बब्बर आज पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता उमेश अग्रवाल के शीतला माता रोड़ स्थित कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहीं थीं। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का विकास उनके पिता राज बब्बर की प्राथमिकता रहेगी। वे इससे पूर्व जिन भी क्षेत्रों से सांसद रहे हैं वहां के लोग आज भी उनके कराये विकास कार्यों की बदौलत उनको उतना ही लाड़ एवं दुलार करते हैं।

गुरुग्राम मे लोक सभा चुनाव प्रचार के लिए जूही बब्बर ने अपने पिता एवं गुरुग्राम से लोक सभा प्रत्याशी राज बब्बर के लिए प्रेस वार्ता की।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में आज समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। एक ओर जहां गुरुग्राम मिलेनियम सिटी है वहीं दूसरी ओर अस्पताल, बस अड्डा, पीने के पानी, सफाई की व्यवस्था जैसी सभी मूलभूत समस्याओं का भी समाधान नहीं हुआ है।
उनके साथ आए क्राइम पैट्रोल और बालिका वधु जैसे विख्यात टीवी सिरियलों के अभिनेता एवं राज बब्बर  के दामाद अनूप सोनी ने कहा कि गुरुग्राम की जनता अगर राज बब्बर  पर अपना भरोसा दिखाकर उन्हें विजयी बनाती है तो वह जहां गुरुग्राम का विकासात्मक कायाकल्प करेंगे एवं किसी भी मूलभूत समस्या को यहां पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज बब्बर अपने जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार के दौरान जहां जिस भी क्षेत्र में जा रहे हैं उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है तथा लोगों के अंदर उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है जिससे साफ हो रहा है कि जनता बदलाव चाहती है।

इस पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगभग 1 लाख 20 हजार वोटों से चुनाव जीती थी। इस बार जनता के समर्थन को देखते हुए इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर  की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि न केवल गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बल्कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूरे हरियाणा से भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

बाहरी होने के सवाल पर उन्होने कहा की बाहरी वास्तव मे वो सांसद हैं जो कभी बाहर निकल कर जनता की बीच ही नहीं जाते। इसके अलावा इस सवाल “जहां भाजपा के अधिकतर नेता और स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी, एवं गृह मंत्री अमित शाह धर्म और हिन्दू मुस्लिम के नाम पर वोट मांग रहे है वहाँ आप गुरुग्राम की जनता को अपने पक्ष मे वोट के लिए कैसे मनाओगे के जवाब मे उन्होने कहा की गुरुग्राम की जनता समझदार है, वो अब देश के भविष्य के लिए और विवेक पर वोट करने जा रही है।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराधा शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रियदर्शनी सिंह, महिला जिलाध्यक्ष सुशीला कटारिया, महिला जिला उपाध्यक्ष अंजलि राही, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पर्ल चैधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर, हल्का अध्यक्ष मनीष खटाना, युवा जिलाध्यक्ष निशित कटारिया, पूर्व पार्षद सुनीता कटारिया, कुलराज कटारिया, आम आदमी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष नितिन बत्रा, सोशल मीडिया अध्यक्ष पारस जुनेजा, लोकसभा क्षेत्र सचिव प्रताप कदम, रेखा भसीन, दया गुप्ता, डोली गुप्ता, पूजा शर्मा इत्यादि मौजूद थे।

Sahara Darpan
Author: Sahara Darpan

Leave a Comment

Read More

5
आपका वोट

Do You Like Our Website?

READ MORE