digitalgriot

जिला स्तरीय तैराकी स्पर्धा 28 को होगी

नीमच, 25 मई (नप्र) । आगामी माह में होने वाली 52वीं स्टैट चैम्पियनशिप के लिए जिले की टीम का चयन करने 28 मई को जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसकी घोषणा शनिवार को हुई जिला तैराकी संघ की विशेष बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लेने के बाद की गई। जिला तैराकी संघ जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए नपा स्वीमिंगपुल की  मांग की थी लेकिन जलसंकट के कारण वह उपलब्ध नहीं हो सका। इसके चलते अब स्पर्धा ग्राम कनावटी स्थित ज्ञानोदय कॉलेज के स्वीमिंगपुल में कराई जा रही है। इस प्रतियोगिता के लिए जिले भर से अब तक 46 से ज्यादा खिलाड़ियों ने विभिन्न ग्रुपों में अपना पंजीयन कराया है। उक्त प्रतियोगिता के लिए स्टैट चैम्पियनशिप के मुताबिक कुछ मापदंड तय किए है। जिसमें एक खिलाडी 5 से ज्यादा इवेंट में भाग नहीं ले सकेगा। जिले से 1 इवेंट में दो खिलाड़ी का ही चयन होगाऔर ग्रुप 3, ग्रुप 2 और ग्रुप 1 के अलावा मेन्स व वूमन में तैराक भाग ले सकेंगे। उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से सभी इवेंट में जो भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा उसका चयन किया जाकर जिले की टीम में शामिल किया जाएगा जो ग्वालियर में होने वाली स्टैट चैम्पियशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता को लेकर हुई संघ की बैठक में आलोक सोनी, अनिल सुराणा, अर्जुन पंडित, बंटू बाफना, भरत जाट, बंटी मिथोरा, गौतम पटौदी, रामगोपाल मोदी, प्रकाश मंडवारिया, शरद जैन, शरद पाटीदार, तरुण ओझा, विष्णु कुमार मोदी ,भगवती प्रसाद, मुकेश चतुर्वेदी, राजेश वर्मा, दिलीप डूंगरवाल व मेहबूब खान मौजूद थे।

स्पर्धा में ये तैराकी इवेंट होंगे-

इस प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल, बेक स्टोक, ब्रेस्ट स्टाक, बटरफ्लाय स्टाक, इनडिवीजनल मिडले और रीले ग्रुप वाइस निर्धारित मीटर में होगी।  ग्रुप 3 में 10 से 11, ग्रुप 2 में 12 से 14 और ग्रुप 1 में 15 से 17 साल के बालक-बालिका भाग ले सकेंगे।

Sahara Darpan
Author: Sahara Darpan

Leave a Comment

Read More

5
आपका वोट

Do You Like Our Website?

READ MORE